अब इंतजार खत्म, भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 7-Note 7 Pro

काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरने के बाद Xiaomi ने आखिरकार अपने Redmi Note 7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारत में लॉन्च किया है. Redmi Note 7 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि चीन के Redmi Note 7 को भारत में Redmi Note 7 Pro के तौर पर उतारा गया है. Note 7 की  बिक्री 6 मार्च से होगी, वहीं Note 7 Pro की बिक्री 13 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इन्हें शाओमी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद पाएंगे.

Redmi Note 7 को भारत में दो वेरिएंट- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज (9,999 रुपये) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (11,999 रुपये) में उतारा गया है. इसी तरह Redmi Note 7 Pro को भारत में दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोेरेज (13,999 रुपये) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज (16,999 रुपये) में लॉन्च किया गया है. नोट 7 सीरीज के साथ ही कंपनी ने Mi LED TV 4A Pro 80cm (32) को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है.

Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स

नए रेडमी नोट के डिजाइन को बदला गया है. यहां वाटरड्रॉप नॉच और नया ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है. ये पहला रेडमी नोट है जिसमें छोटा सा नॉच और इसके अंदर सेल्फी कैमरा दिया गया है. याद के तौर पर बता दें Redmi Note 5 और Redmi Note 6 सीरीज दिखने में लगभग एक जैसे थे. लेकिन Redmi Note 7 इनसे काफी अलग है.

Redmi Note 7 के बैक पैनल में ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है और इसे पिंक, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. साथ ही यहां एक वेरिएंट बिना ग्रेडिएंट फिनिशिंग वाला भी है. Note 7 के रियर में 12MP का कैमरा दिया गया है. वहीं इसका दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसे पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 13MP का मौजूद है, जिसमें AI फेस अनलॉक, AI स्मार्ट ब्यूटी और AI सिंगल शॉट ब्लर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यहां नाइट मोड भी लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 7 में 19.5:9 रेश्यो और 1080×2340 रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है. Redmi Note 7 की स्क्रीन में साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, ये ग्लास बैक पैनल पर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां क्विक चार्ज 4 का भी सपोर्ट दिया गया है.

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7 Pro भी देखने में लगभग Redmi Note 7 जैसा ही है. यानी Note 7 Pro में भी ग्रेडिएंट फिनिशिंग, फंकी कलर्स और वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा. इस स्मार्टफोन के रियर में भी दो कैमरे और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 7 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में यहां भी 13MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है.यहां भी आपको लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट-मो़ड मिलेगा.

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 19.5:9 रेश्यो और 1080×2340 रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है. Redmi Note 7 Pro में भी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है. हार्डवेयर की बात करें तो यहां क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां भी 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां भी क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट मौजूद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com