अब आपके हाथों में जल्द ही रूपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड होगा. देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली की नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) शीघ्र ही रूपे क्रेडिट कार्ट शुरू करेगी जिसके लिए उसने कुछ बैंकों के साथ हाथ मिलाया है.
पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा बैंक और यूनियन बैंक इस प्रायोगिक परियेाजना पर काम कर रहे हैं. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एपी होता ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा, ‘हमारे क्रेडिट कार्ड शीघ्र ही जारी किये जाएंगे. ये रूपे क्रेडिट कार्ड होंगे. कुछ बैंकों के साथ प्रयोग के तौर पर यह काम चल रहा है. प्रायोगिक तौर पर करीब 7200 लेन-देन हुए हैं.’
होता ने कहा, तीन और बैंक क्रेडिट कार्ड उत्पाद के अंतर्गत आएंगे. हम शीघ्र ही रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे. बता दें कि अभी तक रूपे भारत का स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है. इसे वीजा और मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है. रुपे कार्ड को अप्रैल 2011 में एनपीसीआई ने विकसित था.