अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे सामने आ रहे हैं। फिलहाल, राष्ट्रपति अशरफ गनी को 923,868 यानी 50.64% वोट मिले हैं। सामने आ रहे नतीजों में अभी गनी सबसे आगे चल रहे हैं।
अफगानिस्तान राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर में मतदान किया गया था। खबरों के अनुसार, करीब 96 लाख मतदाताओं ने देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान में भाग लिया। हालांकि, तालिबान ने मतदाताओं को धमकाते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहा है। मतदान के दौरान कई जगहों पर बम धमाके हुए। मतदान के बीच दक्षिणी अफगानिस्तान के पोलिंग स्टेशन पर बम धमाका हुआ था। इसमें 15 लोग घायल हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal