बेगूसराय सीट इन दिनों बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल सीट के तौर पर देखी जा रही है. देशभर की मीडिया में चर्चित इस सीट पर जहां भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से गिरिराज सिंह मैदान में हैं वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई) की ओर से कन्हैया कुमार सामने हैं. महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.