अगर आपका वॉर्डरोब अब तक जींस-टीशट्र्स और शर्ट-ट्राउजर्स से ही भरा हुआ है तो अब उसे चेंज करने का समय आ गया है। अपने बोरिंग लुक को बदलकर पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाएं। वॉर्डरोब में मौजूद आउटफिट्स की लिस्ट काफी छोटी होती है और उन्हें हर रोज इस दुविधा से नहीं गुजरना पड़ता कि आज क्या पहनें। उन्हें अपने सिग्नेचर लुक से काफी प्यार होता है। इसके बावजूद कुछ ऐसे आउटफिट्स और एक्सेसरीज हैं, जिन्हें उन्हें अपने वॉर्डरोब में जरुर रखना चाहिए।
नेवी ब्लू सूट
थ्री पीस सूट आपकी पर्सनैलिटी को क्लासी बनाते हैं। मीटिंग, बिजनेस ट्रिप के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
डार्क ब्लू जींस
कैजुअल लुक के लिए जींस सही ऑप्शन है। इन दिनों बूट कट जींस ट्रेंड में है। नैरो फिट को इस साल अवॉइड करें।
ऑक्सफोर्ड शर्ट्स
ऑफिस वेयर के रूप में ऑक्सफोर्ड शट्र्स अच्छा विकल्प हैं।
टाई
डिफरेंट कलर्स की टाई का कलेक्शन रखें, जिन्हें आपके फॉर्मल शर्ट और सूट्स के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सके।
चिनोज़
यह बहुत ही वर्सेटाइल और लो मेंटेनेंस आउटफिट है।
वी नेक टी-शर्ट
ब्लेजर और सूूट्स के साथ वी नेक टी-शर्ट अच्छी लगती है।
बेल्ट
मेन्स एक्सेसरीज का अहम हिस्सा है बेल्ट। लेदर की ब्लैक और ब्राउन बेल्ट हर आउटफिट पर अच्छी लगती है।
वॉच
लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए अपने वॉर्डरोब में एक अच्छी घड़ी जरुर रखें।
ब्रोग्स
अपने वॉर्डरोब में फैंसी दिखने वाले ब्रोग्स शामिल करें, जो काफी स्टाइलिश लगते हैं, साथ ही ये लो मेंटेनेंस फुटवेयर्स कैटेगरी की लिस्ट में शामिल हैं।
ट्रेनर्स
ट्रेनर्स कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी लगते हैं। इन दिनों व्हाइट ट्रेनर्स ट्रेंड में हैं।
परफ्यूम
एक अच्छी सुगंध किसी को भी आपकी ओर आकर्षित कर सकती है। हमेशा अच्छी फ्रेगरेंस का प्रयोग करें।