फैशन और ट्रेंड हमेशा माइंड और कंफर्ट के हिसाब से बदलता रहता है, पर हम आपको यह बता दें कि आप केवल आउटफिट से ही अपने लुक को स्टाइलिश नहीं बना सकती हैं. बल्कि स्टाइलिश लुक पाने के लिए ज्वेलरी और मेकअप का भी फैशन के हिसाब से अपडेट होना जरूरी होता है. आजकल मार्केट में मल्टीपर्पस ज्वेलरी बहुत ट्रेंड में चल रही है. इस मल्टीपर्पस ज्वेलरी को आप अपने हिसाब से ब्रेसलेट नेकलेस और एंकलेट्स की तरह पहन सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ मल्टीपर्पस ज्वेलरी के डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- मल्टी पर्पस ज्वेलरी एडजस्टेबल होती है. आप इसे अपने साइज के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं. आप इसे एक ट्रेंडी एंकलेट की तरह भी कैरी कर सकते हैं.
2- आप चाहें तो इस मल्टीपरपस ज्वेलरी को एडजस्ट करके नेकलेस बना सकते हैं. और गले से चिपका कर पहन सकते हैं. आप इसे किसी भी वेस्टर्न डीप नैक वाली आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं. इससे आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक मिल सकता है.
3- इस मल्टीपरपस ज्वेलरी को आप बाजूबंद की तरह भी कैरी कर सकते हैं. आजकल यह बाजूबंद बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं.
4- अगर आप इस मल्टीपर्पस ज्वेलरी को अपने शॉर्टकट के साथ एंकलेट के रूप में कैरी करती हैं. तो इससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिल सकता है.