टोटके दूसरों को परेशान करने के लिए नहीं होते। अपनी परेशानी दूर करने के लिए होते हैं। फिर भी तंत्र-मंत्र विद्या गलत हाथों में पड़ते रहने और बढ़ रही सामाजिक बुराइयों के कारण इस विद्या का गलत प्रयोग होने लगा। दूसरों की खुशियों का ध्यान रखते हुए, आप इस तरह अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं… 
आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए
किसी कारण से परेशान हैं तो कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाएं। प्रात: उस जल को तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें। धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी।
– यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान रहते हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें।
मानसिक परेशानी दूर करने के लिए
– प्रतिदिन हनुमानजी का पूजन करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
– प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढ़ाएं। अपनी पहनी हुई एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें।
बच्चे की दीर्घायु के लिए
– बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु और उसे बुरी नजर से बचाने के लिए एक काला रेशमी डोरा लें। ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करते हुए डोरे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 7 गांठ लगाएं। अब इस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal