LIC ने कुछ ही समय पहले नए प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि LIC एक ऐसे प्लान पर काम कर रहा है जिससे सभी ग्राहकों को फायदा हो सके। LIC ने उसी को ध्यान में रखते हुए एक प्लान लॉन्च किया है जिसको नाम दिया है LIC जीवन तरुण और टेबल नंबर 834 है।
इस प्लान की सबसे ख़ास बात यह है इस प्लान को आप लड़के और लड़के दोनों केलिए ले सकते है और इस प्लान के लिए आपके बच्चे की आयु 3 महीने से 12 साल के बीच की होनी चाहिए। इस प्लान में आपको प्रति माह मात्र 1820 रु जमा करने है और यह राशि 20 साल तक जमा कराई जाएगी और उसके अगले 5 साल आपने कुछ भी नहीं जमा करना है और 25 साल बाद LIC आपको 1324999 रु का भुगतान करेगी। इस पॉलिसी के साथ आपको LIC सुरक्षा बीमा भी मुहैया कराया जाता है।
सुरक्षा बीमा एक्टिव होने के लिए बच्चे की आयु 8 साल की होनी चाहिए या पॉलिसी को लिए हुए 2 साल पूरे हो चुके हो तो आपका सुरक्षा बीमा चालु हो जाता है। पॉलिसी सुरक्षा बीमा चालु होने के बाद अगर बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो 624999 रु तुरंत मिल जायेंगे।
अगर बच्चे की मृत्यु सुरक्षा बीमा चालू होने से पहले होती है तो जितनी भी रकम आपने जमा की है वह कुल रकम आपको बापिस कर दी जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal