गांव में ही अब ATM सुविधा मिलेगी
बता दें कि कोरोना काल में मोदी सरकार अब अब ग्रामीण इलाकों में ही एटीएम सुविधा मजबूत कर रही है. ग्रामीण इलाकों के सरकारी राशन दुकानों को इसके लिए चुना गया है. इन दुकानों पर लगी ई-पास मशीनों में अब मनी ट्रांजिस्टिंग एप्प के जरिए लेनदेन शुरू की जाएगी. इस एप्प के जरिए राशन की दुकानों पर गांव के लोग किसी भी बैंक से संबंधित जमा-निकासी कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में जल्द ही यह व्यवस्था शुरू की जा सकती है. अब गांव के लोग सरकारी राशन के दुकानों से राशन लेने के साथ ही रुपये की भी जमा और निकासी कर सकेंगे.
कई राज्यों में हुई शुरू
कई राज्यों के संबंधित विभगों ने अब इसको लेकर पहल शुरू कर दी है. राज्य सरकारें बैंकों में भारी भीड़ को देखते हुए और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस योजना पर काम कर रही है. इस सेवा शुरू हो जाने के बाद अब गांव के लोगों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जिससे समय की बर्बादी भी बचेगी. भागदौड़ से भी छुटकारा मिलेगा. लूट-खसौट में भी कमी आएगी. कई राज्य सरकारें जल्द ही ई-पास मशीन के माध्यम से यह सुविधा शुरू करने जा रही है. यह लेन-देन जन सुविधा केंद्रों की तर्ज पर होगा.