रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (RNAM) की 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया है। कंपनी ने RNAM की इस 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को 1,450 करोड़ रुपयों में बेचा है। रिलायंस कैपिटल द्वारा आज सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दो सफल प्रस्तावों में, रिलायंस कैपिटल ने अपनी आरएनएएम में 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया, जो 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की है और अभी आरएनएम में न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 फीसदी है।
बताया गया है कि पूरे आरएनएएम की हिस्सेदारी का विमुद्रीकरण 6000 करोड़ रुपये का है जिसे बिक्री के लिए प्रस्तावित करने और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ पहले से घोषित लेनदेन से प्राप्त किया जाएगा। इसका उपयोग रिलायंस कैपिटल के कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा।
इस तरह रिलायंस कैपिटल को उपरोक्त तरीके से व वर्तमान में चल रही अन्य परिसंप्त्तियों के विमुद्रीकरण सौदों के आधार पर, चालू वित्त वर्ष में अपने कर्जे को कम से कम 12,000 करोड़ या 70 फीसदी तक कम करने की उम्मीद है।