प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर में शादी की. इस शादी को ग्रैंड लेवल पर किया गया. चाहे मेहमानों का स्वागत हो या फिर शादी की सजावट निक और प्रियंका ने हर स्तर पर अपनी शादी को खास बनाने की कोशिश की. लेकिन प्रियंका की ये ग्रेंड वेडिंग अब जरा विवादों में घिरती नजर आ रही है.
प्रियंका से शादी करने के लिए दूल्हे राजा निक जोनास किसी लग्जरी गाड़ी में नहीं बल्कि घोड़े की सवारी करके पहुंचे. अब इसी मामले को लेकर पेटा इंडिया (People for the Ethical Treatment of Animals) ने अपना विरोध जाहिर किया है.
पेटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, शादियों के लिए घोड़ों को किस तरह चेन और चाबुक से कंट्रोल किया जाता है. उन्हें चुभने वाली चीजों से कंट्रोल किया जाता है. इन दिनों लोग शादियों में घोड़ों पर सवारी करने से इंकार कर रहे हैं. आपको शादी के लिए शुभकामनाएं. लेकिन, अफसोस जानवरों के लिए ये बहुत खुशी का दिन नहीं था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal