परेशानी तब हुई, जब तीन-तीन गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी नहीं कर पाया और डांसर से झपटमार बन गया। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, आरोपी की पहचान गोविंदपुरी निवासी रोहन गिल उर्फ सन्नी (21) के रूप में हुई। वह गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए वारदात करता था।
आरोपी एक वर्ष में चार बार गिरफ्तार हो चुका है। गोविंदपुरी थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह की टीम ने आरोपी रोहन को ऑटो ड्राइवर से झपटमारी की वारदात के बाद रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मदनपुर खादर निवासी ऑटो चालक राहुल रविदास मार्ग पर स्थित गोविंदपुरी चौक पर 14 नवंबर की रात को सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी रोहन ने उससे बीड़ी मांगी। जैसे ही राहुल ने बीड़ी दी, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal