बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी अदाओं का जलबा बिखेर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फैंस फॉलोविंग अमेरिका में काफी ज्यादा हैं. उनका अमेरिकी टेलीविज़न ‘क्वांटिको’ काफी लोकप्रिय रहा हैं और अब इसका तीसरा सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होगा. प्रियंका फ़िलहाल ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. इसी के साथ उनके अमेरिकन प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि प्रियंका जल्द ही एक नया शो लेकर आ रही है जिसका नाम है ‘इफ आई कुड टेल यू जस्ट वन थिंग’. इस बात की घोषणा खुद गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने न्यूयार्क सिटी में ब्रांड कास्ट कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में डेविन जॉनसन के साथ नज़र आ चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का यह नया शो काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. यह एक टॉक शो होगा जिसमें वो अलग अलग क्षेत्रों के प्रेरणादायी लोगों से मुलाकात करेंगी और दुनिया को बदलने के लिए उनकी सलाह लेगी. जल्द ही प्रियंका चोपड़ा एक भारतीय फिल्म में नज़र आएंगे. वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नज़र आएँगी. जो कि अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बाज करेंगे. जो कि सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी सुपर हिट फिल्म बना चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal