अनुष्का शर्मा अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. अनुष्का ने अपने लेटेस्ट फोटो शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके शायद एक बार फिर से ट्रोल वाली मुसीबत मोल ले ली है. वैसे तो अनुष्का की इस शूट में ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है लेकिन इस बार बवाल उनके पोज और एक्सप्रेशन को लेकर है.
बात तब की है जब मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करण जौहर से लेकर तमाम बड़े स्टार्स के साथ अनुष्का भी शामिल हुईं. इस फंक्शन में अनुष्का शर्मा ने जब मीडिया के साथ फोटो शूट कराया तो उसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. जिन्हें देखने के बाद कोई अनुष्का को झंडू बाम लगाने की तो कोई मूव यूज करने की सलाह दे रहा है. देखिए यह तस्वीर…
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा बीते साल के अंत में शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ में नजर आई थीं. वहीं खबर आ रही थी कि अनुष्का को हाल ही में फिल्म ‘जैसमिन’ के लिए एप्रोच किया गया है.