बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगा यौन शोषण का आरोप इस वक्त जबरदस्त चर्चा में हैं. इस मामले में कई सेलेब्स ने अनुराग का विरोध किया है, यहां तक कि नेशनल कमिशन फॉर वूमेन (NCW) ने भी हस्तक्षेप किया है. वहीं अनुराग के समर्थन में भी कई स्टार्स भी सामने आए हैं. उनके साथ काम चुके सेलेब्स ही नहीं बल्कि अनुराग की दोनों एक्स-वाइफ उनका समर्थन कर रही हैं. अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज के बाद अब एक्स-वाइफ एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने भी अनुराग के पक्ष में आवाज उठाई है.

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ‘सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक आने मत देना, तुमने महिलाओं के लिए अपने स्क्रिप्ट्स में लड़ाई लड़ी है, तुमने अपने काम में उनकी अखंडता का बचाव किया है. मैं इस बात की गवाह हूं, पर्सनल हो चाहे प्रोफेशनल स्पेस हो तुमने मुझे हमेशा बराबर की नजरों से देखा है.
तुम मेरे लिए तलाक के बाद भी खड़े हुए और हमारी मुलाकात से पहले भी जब मुझे काम के माहौल में डर लगता था तुमने मेरा साथ दिया है. ये समय जहां हर कोई एक-दूसरे पर गाली गलौच कर रहे हैं, झूठे दावे कर रहे हैं, यह खतरनाक है और अच्छा नहीं है’.
‘यह परिवारों को, दोस्तों को और देशों को तबाह कर रहा है. लेकिन इन सबसे परे एक जगह ऐसी भी है जहां तुम जरूरतमंदों पर ध्यान दो, वो जगह जहां जब तुम्हें कोई नहीं देख रहा है तब भी तुम में दया का भाव रहे, और मैं जानती हूं तुम उस जगह से वाकिफ हो. अपनी मर्यादा पर बने रहो, मजबूत रहो और अपना काम करते रहो. तुम्हारी एक्स-वाइफ की ओर से प्यार’.
कल्कि का यह पोस्ट अनुराग के पक्ष में है. उन्होंने अनुराग को एक अच्छा इंसान बताया है. इससे पहले अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने भी पोस्ट साझा कर अनुराग को सपोर्ट किया था.
आरती ने अपने पोस्ट में कहा कि दुनिया में लूजर और बेवकूफ लोग भरे पड़े हैं जो हर उस आवाज के खून के प्यासे हो जाते हैं जो सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को उन पर फोर्स किया.
पायल ने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से इसपर एक्शन लेने और उनकी सुरक्षा करने की गुहार लगाई है. वहीं अनुराग कश्यप ने भी पायल के आरोप को बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण बताया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal