जखोल-फिताड़ी मोटरमार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर शनिवार अपराह्न करीब ढाई बजे एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान व सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था, जो कि धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में फिताड़ी निवासी वीरपाल(46) की मौके पर मौत हो गयी। जबकि गंभीर घायल वन आरक्षी महादेव चौहान (21) निवासी ग्राम कफनौल ने सीएचसी मोरी लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे में देवीलाल (28) व राजू (37) दोनों निवासी ग्राम जखोल और सूरत सिंह (48) निवासी रेक्चा घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया है। इधर, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal