अनलिमिटेड कॉल की सुविधा BSNL इन इलाकों में दे रहा मुफ्त एक GB डाटा और फ्री

दूरसंचार क्षेत्र की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी BSNL ने बाढ़ प्रभावित जगहों पर ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देने की पेशकश की है। बीएसएनएल ने महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के बाढ़ की चपेट में आए क्षेत्रों में अपने नेटवर्क पर ग्राहकों को यह सुविधा देने की पेशकश की है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, इन क्षेत्रों में कंपनी ने एसएमएस और एक जीबी डाटा मुफ्त देने की पेशकश की है। कंपनी की यह सुविधा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, कोडागु, बेलगावी जिलों, चिकमंगलुरु और हासन के कुछ इलाकों, केरल के मलपुरम व वायनाड जिलों और महाराष्ट्र के कोल्हापुर व सांगली जिलों के बीएसएनएल ग्राहकों को उपलब्ध रहेगी।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बाढ़ की अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए उसने BSNL मोबाइल से बीएसएनएल मोबाइल पर निशुल्क कॉल एवं बीएसएनएल मोबाइल से अन्य सेवा प्रदाताओं के नंबर पर 20 मिनट की निशुल्क कॉल सुविधा देने का निर्णय किया है।’

प्राइवेट सेक्टर की एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में ग्राहकों को राहत की पेशकश की है, लेकिन इन्होंने यह पेशकश सिर्फ केरल के लिए की है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एयरटेल मोबाइल के ग्राहकों को मुफ्त टॉकटाइम और एसएमएस के साथ डाटा सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों की सेवाओं की वैधता को भी बढ़ा दिया है।

एयरटेल ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए विशेष टोलफ्री नंबर 1948 की शुरुआत भी की है। साथ ही पोस्टपेड ग्राहकों के बिल भुगतान की तारीख को आगे बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। एयरटेल के साथ ही वोडाफोन आइडिया ने भी बिल भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यह कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को दस रुपये तक का टॉक टाइम क्रेडिट मुहैया करा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com