देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के न्यौते पर इस सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे और उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन जब सभा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित कर रहे थे, तब उनसे एक चूक हो गई.
दरअसल, अमित शाह जब अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बोल रहे थे तब उन्होंने कहा, ”अटल जी ने कभी पार्टियों से पहले देश को नहीं माना था, और वही विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता आगे बढ़ेगा.” इतना ही नहीं अमित शाह जब बोलने आए तब हॉल में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था. आपको बता दें कि इस प्रार्थना सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित रहे थे. यहां सुनें..
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal