रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है और इसी के साथ अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग तरह के पॉलिटिकल स्टंट दिखा रही हैं। हाल ही में अस्तित्व में आई पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने भी ताल ठोकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है।
जोगी ने कहा कि समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, शोषितों के नेता, बहुजन नायक कांशीराम एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनकी विचारधारा दलगत राजनीति से नही बल्कि देश नीति से जुड़ी है।
बहुजन समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास में उनका योगदान अतुलनीय, अद्वितीय एवं अविस्मरणीय है। इसलिए कांशीराम को ‘भारत रत्न” की उपाधि से अलंकृत कर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal