‘अच्छे दिन’ आने आहट, प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी इजाफे की उम्मीद

बेरोजगारी और महंगाई के बीच एक अच्छी खबर आई है. आने वाले समय में देश की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय में इजाफ होने की संभावना जताई जा रही है. चालू वित्त वर्ष में यह 10.2 प्रतिशत बढ़कर  एक लाख तीन हजार आठ सौ अठारह रुपये रहने का अनुमान है. सरकार ने आज यह आंकड़ा जारी किया है.

वित्त वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय 94 हजार 1 सौ 78 रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 8.9 प्रतिशत अधिक रही थी.

वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, ‘वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय बढ़कर 1 लाख 3 हजार 8 सौ 18 रुपये हो जाने का अनुमान है. यह 2015-16 के 94,178 रुपये की तुलना में 10.2 प्रतिशत अधिक है.’ सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी किया है.

पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट करने पर वसूला जा रहा है ज्यादा पैसा

वास्तविक आधार पर प्रति व्यक्ति आय (2011-12 की कीमतों पर) चालू वित्त वर्ष में 82 हजार 1 सौ 12 रुपये रहने का अनुमान है जो 2015-16 में 77 हजार 5 सौ 24 रुपये रही.

मंत्रालय ने कहा, ‘प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर 2016-17 में 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पिछले साल 6.6 प्रतिशत थी.’ सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) 2011-12 कीमतों पर 1 लाख 20 हजार 2 सौ 80 अरब रुपये हो जाने का अनुमान है जो 2015-16 में 1 लाख 12 हजार 2 सौ 20 रुपये अनुमानित है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com