देर रात अचानक तेज धूल भरी आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। रात को अचानक आई तेज आंधी के बाद बारिश ने मौसम बदलकर रख दिया। जहां दिनभर एक ओर चिलचिलाती धूप और बढ़ते पारे ने शहरवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है, वहीं दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार रात आंधी से पहले ही दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना जताई थी।

फिलहाल ऐसा है मौसम
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आंधी- तूफान के साथ बारिश होगी जिससे फसलों को भी नुकसान होने की भी संभावना है। मौसम में बदलाव से पहले सोमवार को तापमान में काफी तेजी देखी गई। हालांकि शाम को हल्के बादल छाए रहे और धूल भरी हवाएं चलीं। इसके बाद देर रात को हल्की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
इसी के साथ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 16 अप्रैल से मौसम में अचानक से बदलाव देखे जाने का अंदेशा था। एक तरफ जहां पिछले दो तीन दिनों से तापमान 40 से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस रहा था वहीं मंगलवार से तापमान में छह से सात डिग्री तापमान गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को तापमान आठ डिग्री नीचे गिरकर सीधे 34 डिग्री पर पहुंच सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान कुछ कम रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal