अग्रिम जमानत हो चुकी खारिज, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

खगड़िया व्यवहार न्यायालय से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है, जिससे उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। यह उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। दरअसल यह वारंट अक्षरा पर करीब 4 वर्ष पहले एक परिवाद को लेकर किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में उनके द्वारा 12 मार्च 2020 को एडीजे-5 खगड़िया में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया गया था, जिसे न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया था। यह गैर जमानती वारंट खगड़िया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हिम शिखा मिश्रा की कोर्ट ने जारी किया है।

पैसे लेकर एक कार्यक्रम में नहीं हुई थी शामिल
चार वर्ष पहले 8 जुलाई 2018 को खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीद किशोर कुमार मुन्ना के नाम पर कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम के लिए आयोजक शुभम कुमार के द्वारा अभिनेत्री अक्षरा सिंह को बुलाया गया था। इसके लिए उनको लाखों में अग्रिम भुगतान की गई, जिसके लिए लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिनेत्री द्वारा भी अपील की गई थी। लेकिन कार्यक्रम से पहले उनके द्वारा एक वीडियो जारी कर आने से असमर्थता जताई गई थी। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की तरफ से भारी भरकम बुकिंग की गई थी, जिसका पैसा शहीद के परिवार को मिलने वाला था।

पटना और मुंबई आवास पर भेजा जायेगा वारंट
इस मामले में परिवादी शुभम कुमार की तरफ से कोर्ट में परिवाद दायर करने वाले वरीय अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने बताया कि गैर जमानती वारंट 6 सितंबर को जारी हुआ है। उन्होंने बताया कि कोर्ट से वारंट अभिनेत्री अक्षरा सिंह के पटना और मुंबई पते पर भेजने की अपील उनके तरफ से की गई थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह खगड़िया न्यायालय में आत्म समर्पण नहीं करेंगी तो पुलिस उनको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com