पार्टनर की अनुपस्थिति में महिला हो या पुरुष अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हस्थमैथुन करते है. ये उनके लिए आम बात है जो अपने पॉर्टनर से दूर रहते हैं और आपकी शारीरिक इच्छा को पूरा करने के लिए हस्थमैथुन करते ही हैं. यह महिलाओ और पुरुषो द्वारा सामान तौर से की जाने वाली एक शारीरक क्रिया है. जिसका इस्तेमाल लोग अपने उत्तेजना को शांत करने के लिए करते है. महिलाएं भी नियमित रूप से हस्थमैथुन करती है. लेकिन आपको बता दें, ऐसी महिलाएं सेक्स का मज़ा नहीं ले पाती.
महिलाओ को करना पड़ता है इन परेशानियों का सामना:
* जो महिलाए हस्थमैथुन की आदि हो जाती है. हस्थमैथुन की आदि होने की वजह से ऐसी महिलाए अपने पति के साथ सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाती है.
* कुछ महिलाओ की आदत में हस्थमैथुन शामिल हो जाता है. ऐसी महिलाए अगर किसी वजह से हस्थमैथुन नहीं कर पाती है तो उन्हें तनाव और चिड़चिड़ापन होने लगता है.
* हस्थमैथुन करने वाली महिलाओ को हीमेच्यूरिया नामक बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में महिलाओ की यूरिन से ब्लड आने लगता है.
* नियमित हस्थमैथुन करने वाली महिलाओ में पीरियड, मासिक धर्म अथवा मेंसुरेशन साइकिल जैसी परेशानियों के साथ ही गुप्तांग में सूखापन भी देखा जाता है.