अब नया साल आने वाला है ऐसे में नया साल कैसा होगा, उसमे कितनी खुशियां है और कितने गम इस बात से कोई वाकिफ नहीं है लेकिन अगर आप अपने 2019 के साल को सबसे ज्यादा अच्छा और शानदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह टोटके कर लेने चाहिए।
क्या है वह टोटके:

# लक्ष्मी का वास वहां माना जाता है, जहां स्वच्छता तथा सुगंध हो. इस वजह से ध्यान रखे कि अपने घर को अब से साफ़ सुथरा रखे।
# घर में गौमूत्र, नमक तथा फिटकरी मिलाकर नित्य पोंछा लगाना चाहिए, इससे घर में पैसा ही पैसा आता है।
# अगर आप 2019 में स्वयं को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इसके लिए नित्य एक माला महामृत्युंजय की अवश्य करें।
# 2019 में हर कर्ज से राहत पाने के लिए लक्ष्मीजी का कोई भी मंत्र का जाप प्रारंभ कर दें। साल 2019 को शानदार बनाने के लिए एक माला मकर संक्रांति (14 जनवरी) से नित्य करें और इस मंत्र का जाप करें।
अगर आप पर कोई नहीं होता आकर्षित, किसी को नहीं है आपसे प्रेम, तो बस करें यह 5 उपाय, मर मिटेंगी आप पर लड़कियां
मंत्र- ॐ नमो भास्कराय त्रिलोकात्मने महपति वश्यं कुरु-कुरु स्वाहा।।
# अगर किसी भी कार्य में रुकावट हो, तो 2019 से वह लोग बसंत पंचमी से नित्य एक माला करें इस मंत्र की।
मंत्र- ॐ श्रीं श्रीं ॐ ॐ श्रीं श्रीं हूं फट् स्वाहा।।
# वह लोग जिन्हें ज्ञान की आवश्यकता हो, वे पंचाक्षरी शिवमंत्र शिवरात्रि से रात्रि 10 से 12.30 बजे तक पैरों को पानी में डुबाकर जप नित्य करें- ‘ॐ नम: शिवाय।।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal