अगर आप भी बनना चाहते हैं अमीर तो आज ही घर पर लगाये ये पौधा

हर व्यक्ति का सपना होता है  कि वह धनवान बनें। लेकिन इसके लिए उसको अधिक मेहनत की भी जरुरत पड़ती हैं, परन्तु मेहनत के बाद भी अगर सफलता नहीं मिलें तो उसके लिए लोग वास्तुशास्त्र का सहारा लेते हैं। आज हम आपको ऐसे  पौधें के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही कामगार हैं। इसका नाम हैं क्रासुला का पौधा जो अपने नाम के साथ ही काफी महत्वपूर्ण भी हैं।

फेंगशुई शास्त्र में क्रासुला को मनी प्लांट कहा जाता है। फेंगशुई में इसका काफी महत्व है। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है।

यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है और इसका फैलाव बहुत जल्दी से होता है। साथ ही इसको पानी की जरुरत काफी कम होती है।

इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। इसका पौधा खरीद के किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा। इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।

इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा देता रहता है जबकि घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में मदद करता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं। फिर देखिए, कैसे आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com