NEW DELHI: यूं तो आपके चेहरे को सभी चीजें मिलकर खूबसूरत बनाती है। नाक आपके चेहरे को एक लुक देती है। चेहरे का सबसे नाजुक और आकर्षक हिस्सा है नाक।
अभी-अभी: DM के मना करने के बावजूद भी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्कूल में…
थोड़ी-सी टेढ़ी नाक पूरे चेहरे को बिगाड़ देती है। खूबसूरत नाक पाना आसान नहीं है, लेकिन उसके शेप को बिना किसी ऑपरेशन के थोड़े से प्रयास से पाया जा सकता है। संयम रखें और ट्राई करें ये तरीके।
– नाक को अंगूठे और पहली उंगली से पकड़े और फिर धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं। रोजाना 5-10 मिनट तक ऐसा करें, जिससे कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा। जिनकी नाक बड़ी और मोटी है, वो भी ये तरीका अपना सकते हैं।
– नाक को शार्प बनाने का दूसरा तरीका है आंख से लेकर नाक के बेस की तरफ किसी अच्छे तेल से मसाज करें। हल्के हाथों से दिन में एक बार मसाज करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal