सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार में बनी एक और इमारत पर सीएम योगी की नजर टेढ़ी हो गई है। कालीन नगरी भदोही में अखिलेश के कार्यकाल में करीब 200 करोड़ रुपए से बने कार्पेट एक्सपो मार्ट के निर्माण की जांच का आदेश हो गया है। इसके लिए कमेटी बना दी गई है। कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है।

भदोही से सटे जौनपुर के मड़ियाहूं के अपना दल (एस) विधायक डॉ. आरके पटेल ने बताया कि हाल ही में संपन्न कालीन मेले में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल आयी हुई थी। केन्द्रीय मंत्री के निरीक्षण में सपा सरकार में बने लगभग दो सौ करोड़ की लागत से एक्सपो मार्ट में काफी खामियां पायी गई थी।
मंत्री ने मामला संज्ञान में लाने की बात कही थी। मंत्री अनुप्रिया पटेल के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ से कुल 10 बिंदुओ पर एक्सपो मार्ट में हुए घोटाले की शिकायत की गई थी जिसमें लगभग 30 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है।
उन्होने कहा कि पूर्व की सपा सरकार के स्थानीय नेता व नौकराशाहों ने महाघोटाला किया है। कहा कि एक्सपो मार्ट में सीवर लाइन तो दिखायी गई है। लेकिन मौके पर काम नहीं हुआ है। इस काम के लिए 392.89 लाख रुपए निकाल लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal