मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद में बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव ने कई पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे दिया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश यादव लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और 2007 में मुरादाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
राजेश यादव और उनकी पत्नी बिलारी और मुरादाबाद से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। राजेश यादव ने इस्तीफा देने की वजह पार्टी द्वारा मुलायम सिंह और शिवपाल यादव का अपमान करना बताया। राजेश यादव ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में गुंडे बदमाशों को सपा के नेता संरक्षण देते रहे जिसकी वजह से पार्टी के प्रति लोगों में गुस्सा पनपा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
