
अखिलेश ने लिखा, मुखिया जी ने कहा ‘देश को समाजवाद नहीं चाहिए’ इसका अर्थ हुआः
1. वो संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं,
2. वो गरीबों की जगह अमीर पूंजीपतियों के साथ हैं,
3. वो कुछ खास लोगों के लिए कार्य करते हैं, समाज के लिए नहीं,
4. वो उपेक्षित समाज की बराबरी के उपायों के खिलाफ हैं,
5. समाजवाद में जाति तोड़ने का सुर है।
कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने किया था अखिलेश पर हमला
विधानसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि सीएए प्रदर्शन के दौरान जहां देश विरोधी और आजादी के नारे लगे, वहां उन्होंने बच्चे को भेजा। आज उपद्रवी संविधान की दुहाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिम्मी का ही दूसरा नाम पीएफआई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal