मॉडल-एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी को जन्म दिया है। मां बनने के बाद ब्रूना ने बेटी के जन्म को लेकर कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ब्रूना ने बताया कि कैसे उन्होंने पानी के अंदर बेटी को जन्म दिया। ब्रूना ने पति और बेटी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही मैंने ये सोच लिया था कि मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर ही जन्म दूंगी।
मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा दुनिया में बिना किसी दवाई के आए। वो बस नेचुरल तरीके से ही इस दुनिया में कदम रखे। मैं एक शांत और सुकून वाली जगह के बारे में विचार किया जहां मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर नेचुरल तरीके से जन्म दे सकूं और मेरे साथ सिर्फ वो लोग हों जो मुझे अच्छा महसूस करवा सके। मैं लकी रही कि मुझे ये सभी कुछ मिला।’
ब्रूना ने आगे लिखा, ‘मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डॉक्टर की सहायता से जन्म दिया। मैंने खुद को इस दिन के लिए तैयार किया था। नियमित एक्सरसाइज करते हुए और सही मात्रा में खाना खाकर, मेडिटेशन करके और इसके बारे में हर छोटी सी छोटी जानकारी लेकर खुद को तैयार किया।
मैं चाहती थी कि मैं शनिवार को अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं। मैं चाहती थी कि लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो। मैं चाहती थी कि मैं पानी के अंदर अपने बच्चे को और बिना दवाओं के ला सकूं और ऐसा ही हुआ।’
https://www.instagram.com/p/B2tmvTEgaxD/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर ब्रूना ने बताई ये बातें…
ब्रूना एक हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ‘मिसिंगआई’ को भी अपना समर्थन दे रही हैं। उनका कहना है कि उनमें आयोडीन की कमी नहीं है और इस वजह से वह अपनी बेटी को अच्छे से ब्रेस्ट फीडिंग करा पाती हैं। ब्रूना हैशटैग मिसिंगआई कैम्पेन की हिस्सेदार हैं जो महिलाओं के शरीर में आयोडीन की कमी और इसके कारणों पर बात करती है।
ब्रूना से इसी कैम्पेन में पूछा गया कि क्या वो भी इस समयस्या से जूझ रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं…मैं बिल्कुल भी इस समस्या से नहीं जूझ रही हूं। इसी वजह से मैं अच्छे से ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हूं।’
ब्रूना ने 31 अगस्त को अपनी बेटी इजाबेला का इस दुनिया में स्वागत किया। ब्रूना का मानना है कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पहले से काफी बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हूं और मैं वाकई में अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार किसी और से नहीं कर सकती।’