अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची से बाहर हुआ इंदौर

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रैंकिंग में देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची से बाहर हो गया है। इंदौर एयरपोर्ट 12 वें नंबर पर पहुंच गया है। 31 बिन्दुओं के सर्वे में से सभी 31 बिन्दुओं पर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के अंक कम हो गए हैं। इस सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में गोवा देश का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया है। जबकि चैन्नई एयरपोर्ट दूसरे और त्रिंची तीसरे स्थान पर है। बता दें कि यह रिपोर्ट हर तीन महीने में जारी की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार अब इंदौर एयरपोर्ट से देश के सिर्फ दो एयरपोर्ट अमृतसर और श्रीनगर एयरपोर्ट ही पीछे है। जबकि अन्य सभी एयरपोर्ट अब इंदौर एयरपोर्ट से आगे निकल गए हैं। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट फरवरी 2023 के पहले देश में नंबर एक स्थान पर था।

सभी बिन्दुओं पर कम हुए अंक
एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया ने रविवार देर रात 2024 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) की रिपोर्ट जारी की है। इसमें जानकारी मिली है कि इंदौर एयरपोर्ट देश के 14 एयरपोर्ट में से 12 नंबर पर आ गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार इंदौर देश का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जिसके सभी 31 बिन्दुओं में अंक कम हुए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल की अंतिम तिमाही की तुलना में इंदौर एयरपोर्ट को सबसे अधिक 0.15 अंकों का नुकसान हुआ है। वहीं रैंकिंग गिरने पर इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि इस बार हमारे अंक कम हुए है इसे हम ठीक करेंगे।

पांच में से किसे कितने अंक मिले
गोवा और चेन्नई – 4.90
त्रिची – 4.89
वाराणसी – 4.88
रायपुर – 4.87
इंदौर – 4.74

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com