अंक 1- रोजगार के क्रम में दूर प्रदेश की यात्रा संभव है। पति-पत्नी की नोक-झोंक खत्म होंगी और विश्वाश का पुनर्निर्माण भी होगा। ।
अंक 2- आगे की चीजों को ध्यान में रखकर किया गया काम आज आपको सफलता प्रदान करेगा।
अंक 3- आज कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें , अन्यथा भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है।
अंक 4- बुधवार के बाद के ३ दिन आर्थिक दृष्टिकोण से ध्यान देने योग्य समय है। संभव है कुछ अनावश्यक खर्च आपके आर्थिक संतुलन को बिगाड़ दे।
अंक 5- घरेलू विवाद से आज अपने आपको पूरी तरह बचाकर रखें अन्यथा अकारण मानसिक तनाव से आपकी कार्यक्षमता पूरी तरह बाधित और प्रभावित हो सकती है।
अंक 6- वर्तमान पर केंद्रित कर किया हुआ आपका हर काम आज आपको सफलता प्रदान करता चला जाएगा।
अंक 7- आय के नए स्रोत खुलेंगे औरआर्थिक कष्ट से घिरे लोगों के कष्ट भी कम होते दिखेंगे।
अंक 8- कोई एक नया विचार आज आपकी सृजनात्मक शक्ति को बल देगा और आप इसी शक्ति के बल पर इस विचार को भी धरातल पर लाने में सक्षम साबित होंगे।
अंक 9- जीवन में कुछ भी निश्चित नही है, इस बात को आज ध्यान में रखिए और कुछ भी निश्चित मानकर विचलित होने की जरुरत नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal