खेलें जा रहे आईपीएल में कुछ एक-दो टीमों को छोड़ दिया जाए तो सारी ही टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सारी ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. लेकिन इसी बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने का सफर भी जारी है. सारी ही टीमें इस समस्या से झुज रही है. बता दें कि कल खेलें गए रोमांचक मैच में हैदराबाद टीम ने मुंबई को 31 रनों से मात दी.
अब खबर आई है कि सनराइजर्स हैदराबाद के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. उन्हें दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी. 23 वर्षीय कंगारू गेंदबाज इलाज के लिए स्वदेश लौट चुके हैं. स्टेनलेक अभी तक 4 ही मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बयान जारी कर कहा‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे .’’ भारत और आस्ट्रेलिया के आर्थोपीडिक विशेषज्ञों ने स्टेनलेक को आगे नहीं खेलने की सलाह दी है. वह आगे इलाज के लिये स्वदेश लौट गए हैं. बता दें कि इस के पहले भी कई खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल से बहार हो चुके है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal