एजेंसी/हैदराबाद/नई दिल्ली : दिग्गज व्यवसायी तथा किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथ के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने पुलिस को माल्या को 13 अप्रैल तक पेश करने के आदेश दिए हैं।
जीएमआर के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, यह 8 करोड़ रुपये का मामला है। मजिस्ट्रेट ने 50 लाख रुपये के चेक बाउंस होने के मामले में वारंट जारी किए हैं। माल्या के वकील ने पेशी से छूट या कुछ अतिरिक्त समय मांगा था। जीएमआर के वकील ने इस छूट का विरोध किया था और कोर्ट को अटॉर्नी जनरल के एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में दिए बयान के बारे में बताया था कि माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बावजूद वह देश से बाहर चले गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal