हुक्का पीना काफी लोगो का शौक होता है क्योंकि यह शौक राजाओ और महाराजाओं के ज़माने से चला आ रहा है. ज्यादातर कॉलेज के बच्चे इसे पीते नजर आते है. कई लोगो का मानना है कि हुक्का पीना सिगरेट पीने से कम हानिकारक होता है, लेकिन आपको बता दें कि हुक्के से खींचा गया तंबाकू का धुआं पानी से होता हुआ एक लंबे होज पाइप के जरिए फेफड़ों तक पहुँचता है. हुक्के का धुआँ भी बहुत हानिकारक नहीं होता है.
हुक्का और सिगरेट दोनों है खतरनाक
हुक्का भी सिगरेट कि तरह बहुत हानिकारक है क्योंकि दोनों अंत में कार्सिनोजन लगा होता है. जो कैंसर पैदा करता है.
क्या हुक्के में फल मिला होता है
हुक्के में अच्छा स्वाद लेन के लिए उसमे फ्रूट सिरप मिलाया जाता है अच्छा फ्लेवर लाने के लिए और फ्लेवर बदलने के लिए इसका उपयोग किया जाता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इसमें फल मिला होता है. इस भ्रम में ना रहे की इसे पिने से आपको विटामिन मिलेगा.
क्या हुक्के में तम्बाकू मिला होता है
जी हाँ हुक्के में तम्बाकू में पाया जाने वाला हानिकारक पदार्थ यानि निकोटिन मिला होता है. हुक्का पीने से यह हमारे शरीर में प्रवेश करता हैं. निकोटिन के सेवन से हाथ-पैरों की खून की नलियों में धीरे-धीरे कमजोरी आने लगती है साथ ही सिकुड़न पैदा होने लगता है.