हिटमैन के नाम से मशहूर मुंबई के इस बल्लेबाज ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक (209, 264, नाबाद 208) जमाए हैं, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 32 साल के हो गए. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर मुंबई के इस बल्लेबाज ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमाए हैं, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
रोहित शर्मा इन दिनों आईपीएल के 12वें सीजन में व्यस्त हैं. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 में से 7 ही मैच जीते है. फिलहाल मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए तैयार है. दूसरी तरफ रोहित के लिए वर्ष 2019 बेहद चुनौतीपूर्ण है. 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. आइए, रोहित के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं
Happy birthday, Hitman 🎂
As our champion @ImRo45 turns 32 today, we pull out his epic knock of 264, the highest individual ODI score ever. #HappyBirthdayRohit
Full video – https://t.co/upXYoN02fe pic.twitter.com/9tb1ykHq2u
— BCCI (@BCCI) April 30, 2019
नवंबर-दिसंबर से है खास कनेक्शन
वनडे में रोहित के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन है. मजे की बात यह है कि इनमें से दो तो नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए, जबकि उन्होंने अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में लगाई.
209 रन 2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
264 रन 13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका (कोलकाता)
208* रन 13 दिसंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (मोहाली)
दिसंबर में ही विवाह बंधन में बंधे रोहित-रीतिका
रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह दिसंबर (13 दिसंबर 2015) में ही विवाह बंधन में बंधे थे. वनडे में रोहित का तीसरा दोहरा शतक उनकी शादी की दूसरी वर्षगांठ पर आया. उस डबल सेंचुरी के दौरान मोहाली के स्टेडियम में मौजूद रीतिका भावुक हो उठी थीं.
दिसंबर में रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी
शादी के तीन साल बाद 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया. तब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कारण वह मुंबई में अपनी पत्नी के साथ नहीं हो पाए थे, लेकिन बेटी के जन्म की खबर मिलते ही मेलबर्न से मुंबई के लिए निकल गए. वह ‘रविवार’ रोहित के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा. एक ओर वह मेलबर्न टेस्ट (26 से 30 दिसंबर 2018) की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे, दूसरी ओर उनके घर बेटी ने जन्म लिया. मेलबर्न टेस्ट जीत एतिहासिक इसलिए क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 37 साल बाद जीत हासिल की.
टी-20 इंटरनेशनल: 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड भी दिसंबर में
टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ‘हिटमैन’ ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 35 गेंदों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिया था. इसी के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
टेस्ट करियर के तीनों शतक नवंबर में
इतना ही नहीं, रोहित ने अपने टेस्ट करियर में तीन शतक लगाए हैं और ये तीनों नवंबर महीने में आए. रोहित ने अपने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो लगातार शतक अपने नाम किए. ये दोनों शतक नवंबर में ही बने. इसके अलावा उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक भी नवंबर में ही आया.
177 रन- 7 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज (कोलकाता)
111* रन- 15 नवंबर 2013 विरुद्ध वेस्टइंडीज (मुंबई)
102* रन- 26 नवंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (नागपुर)
रोहित शर्मा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की चार विजेता टीमों की ओर से (एक बार खिलाड़ी के तौर पर, जबकि 3 बार कप्तान के तौर पर) खेल चुके हैं. रोहित डेक्कन चार्जर्स की उस टीम में थे, जिसने 2009 का आईपीएल खिताब जीता था. इसके अलावा रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन बार (2013, 2015, 2017) चैंपियन बना चुके हैं.