हिंदी फिल्मों की पहली स्टंटवुमन का जन्मदिन आज, गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्मों की पहली स्टंटवुमन का जन्मदिन आज, गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

भारत की पहली महिला स्टंट आर्टिस्ट्स में से एक मशहूर अभिनेत्री मैरी एन इवंस के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। भले ही चलती ट्रेन से कूदना हो, झरने के ऊपर से छलांग लगाना, घुड़सवारी करते हुए करतब दिखाना या शेरों के साथ खेलना, ‘हंटरवाली’ के नाम से जाने जानी वाली मैरी ये सारे स्टंट खुद किया करती थीं इसलिए उन्हें ‘फिअरलेस नाडिया’ भी कहा जाता था। हिंदी फिल्मों की पहली स्टंटवुमन का जन्मदिन आज, गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

नाडिया का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और 5 साल की उम्र में वह इंडिया आ गईं। बहुत कम उम्र में ही वह घुड़सवारी, जिमनैस्टिक, बैले डांसिंग और कई अन्य विधाओं में पारंगत हो गईं। इसके बाद उन्होंने सर्कस जॉइन कर लिया और भारतभर में घूमने लगीं। इसी दौरान उन्होंने अपना नाम मैरी से नाडिया रख लिया। 

सर्कस में अपने प्रोग्राम के दौरान प्रड्यूसर और फिल्ममेकर जमशेन बोमन होमी वाडिया उनसे मिले और बहुत प्रभावित हुए। बाद में दोनों ने शादी कर ली। नाडिया ने कई हिंदी फिल्मों में मौत को मात देने वाले स्टंट किए। 1935 में बनी फिल्म ‘हंटरवाली’ से वह फेमस हो गईं। यह उस समय फीमेल लीड के साथ बनी पहली भारतीय फिल्मों में से एक थी।

फिल्म ‘रंगून’ में कंगना रनौत का किरदार जांबाज मिस जूलिया भी नाडिया से प्रभावित माना जाता है। नाडिया ने अपनी फिल्मों के सारे मुश्किल से मुश्किल स्टंट खुद किए। नाडिया 1961 में आई फिल्म खिलाड़ी में आखिरी बार दिखी थीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com