एंटरटेनमेंट की दुनिया में सफल होने के लिए लोग कई अजीब चीजें करते हैं। लेकिन यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिसने समय से पहले ही उम्र से बढ़ा दिखने की कोशिश की।

वह एक्ट्रेस और कोई नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ फिल्म स्टार Hansika Motwani है। फैंटेसी टीवी शो शाका लाका बूम बूम और फैंटेसी फिल्म ‘कोई मिल गया’ में हंसिका मोटवानी चाइल्ड आर्टिस्ट बतौर काम कर चुकी है।
केवल 16 साल की उम्र में ही हंसिका मोटवानी ने लीड रोल में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म सुपरस्टार Allu Arjun के साथ देसमुदुरू थी।
हंसिका मोटवानी को देखकर दर्शक चौंक गए थे जब उन्होंने उन्हें एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ साल 2008 में फिल्म ‘आप का सुरूर’ में देखा था।
साल 2003 में रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया करते समय वह 12 साल की थी लेकिन पांच साल बाद साल 2008 में उन्हें लीडिंग लेडी का रोल मिल गया। लोगों को यह बात पची नहीं कि इतने कम समय में वह स्क्रीन्स पर एडल्ट के रूप में कैसे दिख रही है।
उस समय हिमेश रेशमिया से वह 18 साल छोटी थी। हंसिका का अचानक उम्र से बड़े दिखना मीडिया में सुर्खियां बना रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इतना जल्दी बड़े दिखने का कारण हार्मोनल इंजेक्शन्स थे। यह कहा गया कि हंसिका ने कथित तौर पर अपनी ग्रोथ बढ़ाने के यूज किया था।
उनकी मां मोना मोटवानी एक स्किन स्पेशलिस्ट है और यह कहा जाता है कि उन्होंने अपनी बेटी में इंजेक्ट किया था। लेकिन ना तो हंसिका ने और ना उनकी मां ने इस मामले में कभी कोई कमेंट किया। हंसिका बॉलीवुड में तो अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुई लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक बन गई है।
हंसिका मोटवानी ने अल्लू अर्जुन, धनुष, जयराम रवि से लेकर सूर्या, विष्णु मांचु, मोहनलाल, जैसे स्टार के साथ काम किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal