जी हां अक्सर बड़ी संख्या में लोग यही कहते हैं कि वे जाम की वजह से कहीं भी टाइम से नहीं पहुंच पाते हैं। ऑफिस के लिए देर होना तो जैसा रूटीन हो गया है। ऐसे में कई बार उन्हें संकरी व नई-नई गलियों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन जर्मनी के बेंजामिन डेविड का जाम से बचने का तरीका काफी अनोखा है।
अब WHATSAPP से ट्रांसफर कर पाएंगे पैसा, सभी यूजर्स को अब मिलेगी ये नयी सर्विस…
यह पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। म्यूनिख शहर के रहने वाले बेंजामिन डेविड के घर से ऑफिस के बीच इसार नदी के पुल पर काफी जाम लगता है। जिससे वह इस जाम से परेशान होकर ऑफिस इसार नदी से होकर जाने लगे। इस दौरान वह 1 मील तक तैरते हुए जाते हैं। हालांकि इस दौरान वह खुद की सुरक्षा और सामान की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हैं। हर दिन घर से निकलने से पहले वह नदी का वॉटर लेवल चेक करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal