सर्दियों के मौसम लोगो को घूमना फिरना बहुत पसंद होता है, पर ऐसे में उन्हें ये समझ नहीं आता है की घूमने के लिए कहा जाया जाये, क्योकि एक ही जैसी जगह पर घूम घूम कर बोरियत होने लगती है, वैसे तो पूरी दुनिया में घूमने के लिए बहुत सी जगह है जो देखने में बहुत खूबसूरत है पर आज हम आपको आइसलैंड के बारे में बताने जा रहे है जहां पर पुरे साल में करीब 60 हजार से ज्यादा टूरिस्ट घूमने आते है. ये आइसलैंड यूरोप के एक शहर में बना हुआ है, यहाँ पर आपको अलग-अलग क्वालिटी वाले गर्म पानी के कुंड देखने को मिलेंगे,
1- यूरोप के इस आइसलैंड में जो ब्लू लैगून पूल मौजूद है उसे 1976 में बनाया गया था, ये एक एक मानव निर्मित स्पा है, जो दक्षिण-आइसलैंड के ग्रादेविक में लावा एरिया में बना हुआ है,
2- आइसलैंड में बना ये ब्लू लैगून स्पा वर्ल्ड में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है.
3- इस स्पा के निर्माण का मकसद नेचर की शक्तियों के द्वारा जीवन कल्याण और एनर्जी को बढ़ावा देना है. यहाँ पर पुरे देश से दूर-दूर से स्पा लेने आते है.
4- इस स्पा में मौजूद पानी का टेम्प्रेचर हमेशा 99 से 102 डिग्री फ़ारेनहाइट के करीब होता है.
5- इस स्पा में हर साल स्विमिंग करने आते है, इस स्पा पूल का वातावरण बहुत ही रोमांटिक होता है.