गर्मी के बाद मौसम ठंडा हो चुका है जिसके कारण आपकी स्किन पर भी असर पड़ता है. स्किन ड्राई होने लगती है और त्वचा पर सूखे गोले या ड्राई पैच (Dry patches) दिखने लगते हैं. इन गंदे दिखने वाले पैचेस को कम करने के लिए आप ये 3 घरेलू और नैचुरल तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये आपको भी बता देते हैं इस टिप्स के बारे में जिनसे आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं.
एलो वेरा: विटामिन ई से भरपूर और मॉइस्चराइजिंग गुणों वाला, एलो वेरा ड्राई और पैती स्किन के लिए जादू की तरह काम करता है. इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल को बनाए रखने में बहुत बहुत मदद करते हैं.
इसे इस्तेमाल कैसे करें:
एलो वेरा की पत्ती लें और दबाकर उसका जेल निकालें. इसे सीधे-सीधे रूकी-सूखी त्वचा पर लगाएं. कुछ देर तर इसे यूं ही लगा रहने दें और फिर पानी से साफ करें.
ऑलिव ऑयल: यह चमत्कारी तेल जो भी सेहतमंद तेल के रुप में जाना जाता है. यह हेल्दी फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, जो कि त्वचा पर ड्राई पैच वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता हैं. आप इसे अपने शरीर और चेहरे पर लगा सकते हैं.
इसे इस्तेमाल कैसे करें:
* अपने मनपसंद मॉइस्चराइज़र की कुछ बूंदों में ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे आपकी त्वचा पर लगाएं.
* नहाने से पहले आप इसे अपनी त्वचा पर सीधे लगाएं, और फिर अपने स्नान के बाद आपकी सूखाकर मॉश्चराइज़र लगाएं.