सपना चौधरी (Sapna Hariyanvi) नामक बहुचर्चित डांसर के सुसाइड केस के बारे में तो आपने सुना ही होगा । सपना ने कुछ ही दिनों पहले अत्महत्या करने की कोशिश की थी । इस खबर ने सोशल मीडिया पर काफी हँगामा खड़ा कर दिया था । सपना ने अत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमे उसने एक नेता का नाम लिखा था और अपने साथ होने वाली उत्पीड़नों की जानकारी भी दी थी ।

ये भी पढ़े: होश में आने पर हरियाणवी सपना ने किए बड़े खुलासे !!
ये बात पूरी तरह समझी जा सकती है की सपना का जीवन कितना मुश्किल रहा होगा । दलदल में फंस चुकी इस महिला के साथ लोग बहुत ही खराब तरीके से पेश आते थे । उनका ये अश्लील विडियो अब वाइरल हो रहा है जिसमे एक लड़के द्वारा उन्हे kiss करते हुए भी देखा जा सकता है । अब सपना चौधरी होश में भी आ चुकी हैं और कई और चौकने वाले खुलासे भी कर सकती हैं। देखें विडियो :
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal