मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं. कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपये से काफी नीचे हैं.
चेक करें सोने चांदी का भाव : MCX पर आज सोने का भाव 0.02% की तेजी के साथ 48,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के बाद 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
सोने के भाव में आ सकती है अभी और तेजी
एक्सपर्ट के अनुसार अभी सोने चांदी के भाव में और तेजी आ सकती है. कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है. हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोना 50 हजार पार करेगा इसलिए निवेश के लिहाज से यह उचित समय है.
पिछले कुछ दिनों में भारतीयों बाजारों में Gold ETF (एक्सचेंज ट्रेडेट फंड) में जमकर निवेश किया है. सोने की कीमतों में तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है. निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.