दीवाली तक सोने की कीमत में रहेगी तेजी
एंजेल कमोडिटी के डीवीपी अनुज गुप्ता ने बताया कि आने वाले में सोने के दाम और बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गोल्ड का आउटलुक काफी पॉजिटिव है और 54 हजार से 54,500 तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनैशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर तक जा सकता है। गुप्ता ने बताया कि दीवाली तक सोने के भाव में तेजी देखी जा सकती है।
गोल्ड डिलिवरी
सुबह के 9.30 बजे अगस्त डिलिवरी वाला गोल्ड 133 रुपये की तेजी के साथ 53320 पर ट्रेड कर रहा है। अक्टूबर डिलिवरी वाला गोल्ड 92 रुपये की तेजी के साथ 53131 पर और दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 87 रुपये की तेजी के साथ 53260 पर ट्रेड कर रहा है
फिलहाल बदलाव की गुंजाइश नहीं
यूएस फेड के फैसले की बात करें तो उसने इंट्रेस्ट रेट में बिना किसी बदलाव के इसे जीरो के करीब रखा है। फेड की तरफ से कहा गया कि वह तब तक इंट्रेस्ट रेट में कटौती नहीं करेगा जब तक उसे यह नहीं लगता है कि इकॉनमी में सुधार, रोजगार में तेजी और प्राइस स्टैबिलिटी गोल पूरे नहीं कर लिए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal