सेक्स के लिये तड़प रही इस देश की लड़कियाँ, चार लड़कियों पर है एक लड़का

सीरिया में चल रहे सिविल वॉर में ज्यादातर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा कुछ ने देश छोड़ दिया। वहीं, कुछ जेल में सजा काट रहे हैं। युवा मर्दों की एक बड़ी खेप सेना में भी तैनात है, जो देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है। लिहाजा देश में सिंगल वुमन और विधवा महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल में किए गए एक सर्वे में सामने आया कि 70 फीसदी सीरियाई महिलाएं अनमैरिड हैं। यहां जो पुरुष बचे भी हैं, वो सिविल वॉर के चलते एक-एक पैसे के मोहताज हैं।

सेक्स के लिये तड़प रही इस देश की लड़कियाँ, चार लड़कियों पर है एक लड़काइस देश में लडको की बहुत कमी है 

फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते लड़कियां उनके साथ रिश्ते बनाने और फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचना ही नहीं चाहतीं। हालात ये बन रहे हैं कि महिलाएं उम्र में दोगुने पुरुषों का साथ ले रही हैं, जो उन्हें सेक्स या फिर दूसरी शादी के प्रस्ताव दे रहे हैं। 32 साल की शुकरान इन महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें अब भी लाइफ पार्टनर का इंतजार है। वो भी चाहती हैं कि कोई उनकी सेक्शुअल डिजायर पूरी करने वाला और परिवार बसाने वाला हो। उनके ज्यादातर मेल फ्रेन्ड्स और साथियों की या तो मौत हो गई या फिर उन्होंने देश छोड़ दिया।

शुकरान ने कहा, यहां अपने लिए मिस्टर परफेक्ट तलाशना बहुत मुश्किल काम है। शुकरान के मुताबिक सीरिया तमाम धर्मों और जातियों के लोगों का जमावड़ा हो गया है। उनका पिछला रिलेशनशिप इसी वजह से टूट गया था क्योंकि उनका ब्वॉयफ्रेंड क्रिश्चियन था और वो मुस्लिम हैं। 23 साल की टीचर यारा के मुताबिक, यहां फ्रेंड्स के सर्किल में हर चार महिलाओं के बीच एक लड़का है। यारा कहती हैं कि ऐसा दौर भी आ सकता है, जब एक व्यक्ति की चार पत्नियां होंगी और परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ेगी। यारा का कहना है कि 1980 से 1990 के दौर में पैदा हुए लोगों की एक पूरी जेनेरेशन खत्म हो रही है। इस जेनरेशन ने पढ़ाई खत्म कर जब लाइफ में कुछ करने की सोची, तो सिविल वॉर का दौर शुरू हो गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com