भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292 अंक की तेजी के साथ 35208 के स्तर पर और निफ्टी 97 अंक की तेजी के साथ 10715 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसद और स्मॉलकैप 0.73 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
पीएसयू शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.81 फीसद), ऑटो (1.47 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.72 फीसद), एफएमसीजी (1.45 फीसद), मेटल (1.72 फीसद), पीएसयू बैंक (2.03 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.96 फीसद) और रियल्टी (1.11 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
गेल टॉप गेनर
शुरुआती मिनटों में
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 35020 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 10650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसद और स्मॉलकैप में 0.52 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
चीन के बाजार शंघाई 1.24 फीसद की बढ़त के साथ 3128 के स्तर पर है। वहीं हैंगसैंग 185 अंक मजबूत होकर 30112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान के इंडेक्स निक्केई में 0.19 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है, यह 22424 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं तायवान का इंडेक्स कोस्पी 1.04 फीसद गिरकर 2461 के स्तर पर है। शुक्रवार को डाओ 332 अंक की बढ़त के साथ 24262 के स्तर पर, नैस्डैक 121 अंक चढ़कर 7209 के स्तर पर और एसएंडपी 33 अंक की बढ़त के साथ 2663 के स्तर पर बंद हुआ।
PSU बैंक शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.52 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.16 फीसद), एफएमसीजी (0.38 फीसद), आईटी (0.60 फीसद), मेटल (0.76 फीसद), फार्मा (0.13 फीसद) और रियल्टी (0.37 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
अदानीपोर्ट्स टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, गेल, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, आईटीसी, बजाज ऑटो, वेदांता लिमिटेड और येस बैंक के शेयर्स में है