गुरुवार 7 दिसंबर को पिछले सात दिनों से जारी तेजी रुक गई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 और निफ्टी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत टूटकर 20,878.75 पर कारोबार कर रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक आरबीआई की चल रही एमपीसी की मीटिंग से पहले मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंक निफ्टी 244 अंक फिसलकर 46,590 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
आयसर मोटर्स, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, डीविस लैब, एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं ओएनजीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, आईटीसी, हिंडाल्को, लार्सन, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर टॉप लूजर रहे।
आरबीआई कल करेगा एमपीसी के फैसले का एलान
शुक्रवार 8 दिसंबर को आरबीआई एमपीसी की बैठक में लिए फैसलों की घोषणा होनी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार भी आरबीआई इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रख सकता है।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में निक्केई 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। कल यानी बुधवार को यूरोपीय बाजार मोटे तौर पर बढ़त पर रहे। फ्रांस का CAC 40 1.71 प्रतिशत और जर्मनी का DAX 0.75 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
लंदन का FTSE 100 0.21 प्रतिशत बढ़ा, और अमेरिकी बाजार कल मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ब्राजीलियाई शेयरों में 0.08 फीसदी की बढ़त हुई।
कच्चा तेल हुआ महंगा
आज शुरुआती कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत बढ़कर 74.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal