एशा देओल ने 10 जून को एक बेटी को जन्म दिया था । इसकी जानकारी एशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर दी थी । एशा ने बेटी का नाम मिराया रखा है । अब एशा की न्यू बॉर्न बेबी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं । अस्पताल से निकलते हुए एशा और भरत ने अपनी दोनों बेटियों के साथ पोज दिए ।
दूसरी बेटी के जन्म पर एशा ने कहा था, ‘मैं और भरत बहुत खुश हैं । हमें खुशी है कि हमारे परिवार में दूसरी बेटी आई है । भरत लकी हैं कि उनके आस-पास अब तीन महिलाएं होंगी ।’ बता दें कि एशा की बड़ी बेटी राध्या का जन्म 2 साल पहले हुआ था ।

एशा की दोनों बेटियों के नाम बेहद खास हैं और भगवान कृष्ण से इसका कनेक्शन है। मुंबई मिरर ने जब एशा से बेटियों के नाम का मतलब पूछा तो उन्होंने बताया, ‘जब भगवान कृष्ण, राधा की पूजा करते हैं तो इसे राध्या कहा जाता है। वहीं मिराया का अर्थ होता है भगवान कृष्ण की एक भक्त। दोनों ही बेटियों का नाम मिलता जुलता है और ये सुनने में काफी अचछा लगता है।’
एशा ने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बारे में बताया कि उनके लिए इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं है। सेलिब्रेशन का समय पहले ही शुरू हो चुका था। अब सभी घर जाने का इंतजार कर रहे हैं। मेरी बहन अहाना घर को सजाएंगी।’
दोबारा नानी बनने के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तुरंत बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचे। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की कुछ तस्वीरें सामने आईं । दोनों अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए। बेटी से मिलने के दौरान हेमा और धर्मेंद्र मिठाई के डब्बों से भरा झोला लेकर पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal