हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला शाखा ने सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन का विरोध जताया था और उस बैन लगाने की मांग की थी। महिला शाखा ने यहां तक कह दिया था कि सनी लियोन के उस विज्ञापन को देखकर महिलाएं बहुत शर्म महसूस करती हैं।
सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन
इस विवाद पर सनी लियोन ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है। मिडे-डे से बातचीत के दौरान सनी लियोन ने कहा, ‘इंडिया के बारे में जो सबसे महान चीज है वो यहां का जनतंत्र और बोलने की आजादी। अगर लोग मेरे खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं तो वो उठा सकते हैं। सिर्फ सरकार ही इस बात का फैसला कर सकती है कि लोगों के लिए क्या सही है।’
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला शाखा का कहना था कि टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले इस तरह के विज्ञापन से घरेलू महिलाओं के लिए असजहज स्थिति पैदा हो जाती है और वो घरवालों के साथ बैठकर टीवी भी नहीं देख पातीं।
इस विंग की सेक्रेटरी शीला गांगुर्दे के मुताबिक, भारत एक प्रगतिशील देश है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि अश्लील विज्ञापन दिखाया जाए और परिवार के लोग इसे देखें।
सनी लियोन के पास अभी तकरीबन 10 विज्ञापन हैं और उनके मुताबिक जिन चीजों में विश्वास करती हैं उन्हीं को एंडोर्स करती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal