संसद में शुक्रवार को फिर हंगामा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। उधर कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई है।

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित की गई है। भाजपा नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस गौतम अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रही है।
लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। राहुल की संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। राहुल को मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।
कांग्रेस की बैठक
संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के सांसदों की एक बैठक हुई है। संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में हुई इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
Live Updates:
- राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित
- हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अदाणी समूह के मुद्दे की जांच को लेकर चर्चा की मांग की।
- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
कांग्रेस निकालेगी मार्च
उधर, मानहानि केस में राहुल गांधी को सजा मिलने के खिलाफ कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। कांग्रेस विजय चौक तक मार्च निकालेगी। इसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal